राजधानी दिल्ली में एक छापेमारी के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को 81 प्राचीन कलाकृतियां बरामद कीं. सूत्रों के अनुसार, इन प्राचीन कलाकृतियों का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य कई करोड़ों में है.
सीबीआई के मुताबिक़ सूत्रों के आधार पर जानकारी प्राप्त करने के बाद, सीबीआई की एक टीम ने पटेल नगर में स्थित सुबोध दलाल नाम के शख़्स से पूछताछ की और उसकी निशानदेही के बाद ईस्ट ऑफ़ कैलाश में स्थित एक घर में तलाशी कर 81 कलाकृतियां बरामद कीं.
सूत्रों ने आजतक को बताया कि कई देवी-देवताओं और अन्य लेखों की कुछ प्राचीन मूर्तियां नकली पंजीकरण प्रमाण पत्रों के माध्यम से अवैध रूप से रखी गई थीं. 81 में से 34 कलाकृतियां किसी भी दस्तावेज के बगैर बरामद की गईं और बाकी के फर्जी प्रमाण पत्र होने का शक हैं.
सूत्रों ने यह भी बताया है कि ऐतिहासिक महत्व और पुरातात्विक खुदाई स्थलों के अज्ञात स्थानों से इन प्राचीन वस्तुओं की चुराया गया हो सकता है. सीबीआई ने सुबोध दलाल के ऊपर प्राचीन वस्तुएं और कला ट्रेजरी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.