पत्रकार पूजा तिवारी सुसाइड केस में इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला गया. दिल्ली पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने इस मार्च का आयोजन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से लोग बैनर-पोस्टर लेकर मार्च में शामिल हुए.
इस दौरान लोगों ने जहां एक ओर नम आंखों से पूजा को याद किया, वहीं सुसाइड के पीछे साजिश की भी बात कही. बता दें कि सुसाइड मामले में पूजा के एक दोस्त और हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार किया जा चुका है.
'पूजा को टॉर्चर करता था अमित'
मार्च में शामिल लोग अमित को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग भी कर रहे हैं. पूजा के दोस्त तरुण और प्रियंका का कहना है कि पूजा अक्सर अमित की बात करती थी. तरुण के मुताबिक पूजा और अमित रिलेशनशिप में थे और अक्सर अमित पूजा को टॉर्चर भी करता था.
गौरतलब है कि मामले में पुलिस जांच कर रही है, जबकि इंस्पेक्टर अमित चार दिन की पुलिस रिमांड पर है. मंगलवार को अमित की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. इस बीच सबूतों की तलाश में पुलिस अमित को लेकर पंचकुला भी गई थी. पुलिस अमित और पूजा के मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी खंगाल रही है. दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.