'एक देश, एक टैक्स' की मुहिम के साथ एक जुलाई से पूरे देश में लागू हुआ GST सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म हैं. जाहिर हैं कि इसे लेकर लोगों की शंकाएं और सवाल भी बहुत हैं. इन्हीं सवालों और कंफ्यूशन में फंसे व्यापारी अपने व्यापार के मुताबिक GST को समझने में जुटे हुए हैं. हर व्यापारी अपने व्यापार में GST लगाने और टैक्स रिटर्न भरने को लेकर कई सवालों में उलझे हुए हैं.
व्यापारियों की इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए दिल्ली के हेनरी हारविन एजूकेशन इंस्टिट्यूट ने GST मास्टर क्लासेज के नाम से एक प्रोग्राम की शुरुआत की है. GST मास्टर क्लासेज हर रविवार को होती हैं, ताकि सभी व्यापारी अपना समय निकालकर क्लासेज अटेंड कर सके. यहां पर व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए GST लगाने से लेकर टैक्स रिटर्न के बारे में सवाल पूछने की आज़ादी है.
लाजपतराय मार्केट के व्यापारी अविनाश गुप्ता की इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और उन्होंने GST की बारीकियों को जानने के लिए ये क्लासेज ज्वॉइन की है. गुप्ता की माने तो GST के लिए सरकार ने कोई कैंप आयोजित नहीं किया. लिहाज़ा क्लासेज लेने से काफी सारी चीजें स्पष्ट हुई हैं.
हेनरी हारविन से कुनाल का कहना है कि हेनरी हारविन एक एजुकेशन संस्थान हैं और हमारे पास बार-बार GST को लेकर क्वेरी आ रही थी, जिसके मद्देनजर हमने क्लासेज शुरू करने का फैसला किया. इन मास्टर क्लासेज में सिर्फ व्यापारी ही नहीं, बल्कि CA, भी आ रहे हैं और GST को लेकर अपने सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं.