scorecardresearch
 

दिल्ली: तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

दिल्ली के मोतीनगर इलाके में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत ढह गई. सुदर्शन पार्क के पास बनी इस इमारत के मलबे में दबकर एक की मौत हो गई जबकि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली के मोतीनगर इलाके में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत ढह गई. सुदर्शन पार्क के पास बनी इस इमारत के मलबे में दबकर एक की मौत हो गई जबकि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पंखे बनाने की फैक्टरी चल रही थी. सुबह पेंट ब्वॉयलर में ब्लास्ट होने के चलते बिल्डिंग ढह गई. राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने लोगों को बाहर निकाल लिया है.

फिलहाल एक बच्चे के दबे होने की आशंका जताई जा रही. उसकी तलाश में मलबा हटाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement