साऊथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने एक फर्जी पैकर्स एंड मूवर्स की फर्जी कंपनी बना कर लोगों को लूटने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हाल ही में लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया है.
बीती 10 अप्रैल को प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले मनोज श्रीवास्तव ऑन लाईन पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नंबर इंटरनेट के माध्यम से लिए जिसके बाद ललित शर्मा ने अपनी फर्जी कंपनी से मनोज श्रीवास्तव से संपर्क किया और बेहद सस्ते रेट पर दिल्ली से लखनऊ सामान ले जाने के लिए तैयार हो गया.
ललित ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सारा सामान ट्रक में रखा और 2 दिन के अंदर लखनऊ पहुंचाने का वाद कर दिया लेकिन जब कई दिन के बाद भी सामान नहीं पहुंचा और फोन भी बंद मिला तो परेशान मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस से संपर्क कर इसकी शिकायत की.
एफआईआर दर्ज होने के बाद मालवीय नगर थाने की पुलिस ने टेम्पो के नंबर के सहारे गाड़ी का पता लगाया और टेम्पो को गुड़गांव से बरामद कर लिया. इसके बाद परत दर परत मामला खुलता चला गया और आखिरी में पुलिस ने आरोपी ललित को भिवानी से गिरफ्तार किया.