scorecardresearch
 

गोयल की गुगली, केजरीवाल पर बोला हमला, लेकिन बीजेपी में खलबली

बीजेपी ने केजरीवाल पर हमले के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री विजय गोयल को मैदान में उतारा, लेकिन पार्टी के इस कदम से बीजेपी के भीतर ही खलबली मच गई है.

Advertisement
X
गोयल की गुगली
गोयल की गुगली

बीजेपी ने केजरीवाल पर हमले के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री विजय गोयल को मैदान में उतारा, लेकिन पार्टी के इस कदम से बीजेपी के भीतर ही खलबली मच गई है.

माना तो ये जा रहा था कि मंत्री बनाकर गोयल को दिल्ली की राजनीति से बाहर किया गया था, लेकिन गुगली तब हुई, जब टॉक टू एके को काउंटर करने के लिए मैदान में पार्टी ने विजय गोयल को मैदान में उतारा, वो भी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय अशोक रोड से.

हैरानी इस बात की हुई कि प्रेस कान्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता को भी बुलाया गया, लेकिन केजरीवाल पर हमले की कमान विजय गोयल ने ही संभाली और दिल्ली और केंद्र के रिश्तों को लेकर दिए भारत-पाक वाले बयान पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.

गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की तुलना पाकिस्तान से करना, दिल्ली के लोगों का अपमान है, इसके लिए एके को माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement