इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह के पास करोड़ों की बेनाम संपत्ति की खबर आते ही बीजेपी सियासी मैदान में कूद गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करने के लिए दिल्ली बीजेपी ने बकायदा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से वो बस ये पूछना चाहते हैं कि बाकी पैसा कहां है?
बीजेपी ने 'आप' सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'हम सीएम से यह नहीं पूछेंगे कि इतना पैसा कहां से आया, बल्कि उन्हें ये बताना चाहिए कि बाकी का पैसा कहां है. दिल्ली सरकार में पिछले दिनों जितने घोटाले हुए हैं, उनका पैसा सरकार ने अपने विधायकों के घरों में छुपा रखा है.'
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह ने कहा, 'पिछले दिनों उनकी पार्टी ने चार सौ करोड़ रुपये का नोट जारी किया था, जो आम आदमी पार्टी घोटाला बैंक का था. लगता है एमएलए करतार सिंह के यहां से बरामद माल इसी में से था.'
'वेबसाइट पर अब चंदे का हिसाब नहीं'
बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का चंदा भी बेमानी तौर पर आ रहा है, क्योंकि अब उनकी वेबसाइट पर चंदे का कोई हिसाब नहीं होता. जबकि पहले आम आदमी पार्टी चंदे में पारदर्शिता का दावा करती थी. आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे की रकम उनकी बैलेंस शीट से मेल नहीं खाती है, इसलिए इस बात की पूरी आशंका है कि बेनामी पैसे को विधायकों के बीच बांटा गया है.
'पंजाब चुनाव के लिए जमा हो रहा कालाधन'
आम आदमी पार्टी भले ही इनकम टैक्स की छापेमारी को केंद्र सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बता रही हो, लेकिन बीजेपी सियासी तौर पर इस कार्रवाई को भुनाने में लगी है. पार्टी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि 'आप' पंजाब चुनाव के लिए कालाधन जमा कर रही है. पार्टी ने कहा, 'अगर आम आदमी पार्टी और उनके विधायक पाक साफ हैं तो खुद अरविंद केजरीवाल को इस पूरे मामले में सामने आकर सफाई देनी चाहिए थी.'