एक ताजा सर्वेक्षण में दावा किया गया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की संभावना है पर वह बहुमत से थोड़ा पीछे रह सकती है.
बीजेपी को 32 सीटें मिल सकती हैं जो पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी सीटों से चार कम है. सर्वेक्षण के मुताबिक, कांग्रेस को 27 सीटें मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं.
सर्वेक्षण में कहा गया, ‘अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) को कांग्रेस और बीजेपी से फायदा मिलेगा और उसे आठ सीटें मिलने की संभावना है जबकि बीएसपी को दो सीटें हासिल होंगी और अन्य को एक सीट से संतोष करना पड़ेगा.’
विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी अहम मुद्दे होंगे. सर्वेक्षण में शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रदर्शन को बदतर बताया गया है और दीक्षित को 2.62 का स्कोर दिया गया.
सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले करीब 45 फीसदी लोगों ने दीक्षित के कामकाज को बदतर या बदतरीन माना जबकि 26 फीसदी लोगों ने बीजेपी के विजय गोयल को मुख्यमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार करार दिया. केजरीवाल को 24 फीसदी मत हिस्सेदारी जबकि दीक्षित को 22 फीसदी मत हिस्सेदारी हासिल होने की संभावना है.