केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों पर आई सीएजी रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल सरकार के रवैया पर बीजेपी ने निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए कि जब सीएजी 2 जी स्कैम और कोयला स्कैम को लेकर खुलासा किया तब तक सीएजी ठीक थी लेकिन जैसे ही सीएजी ने केजरीवाल सरकार के विज्ञापन नीति पर सवाल उठाए तो अब तो उपमुख्यमंत्री चिठ्ठी के माध्यम से तो खुद केजरीवाल ट्विटर के जरिए निशाना साध रहे हैं.
सतीश उपाध्याय ने कहा कि सरकार जानबूझकर झूठ बोलती है. साथ ही ये भी ऐलान कर दिया जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता विज्ञापन पर आई सीएजी रिपोर्ट को लेकर अपने क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए के पास जाएंगे और उनके माध्यम से जनता के बीच पैसे के दुरुपयोग के इस मामले को लेकर जाएंगे. यदि केजरीवाल सरकार ने अगले 2-4 दिन में सीएजी रिपोर्ट पर विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी जंतर-मंतर पर एक लोक विधानसभा का आयोजन करेगी.
सच सामने आते ही बौखला जाती है केजरीवाल सरकार
उन्होंने ये भी कहा कि 2010 से कल के विधानसभा सत्र तक सीएजी रिपोर्ट को अपना धर्म बताने वाले, पारदर्शी सरकार के वायदे करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया न सिर्फ सदन में सीएजी रिपोर्ट रखने से पीछे भागे साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि विजेन्द्र गुप्ता तक सीएजी रिपोर्ट कैसे पहुंची, उपमुख्यमंत्री ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल सरकार उस जगह पहुंच गई है जहां वह सच सामने आते ही बौखला जाती है. सीएजी रिपोर्ट पर सरकार की बौखलाहट का कारण यह है कि इसके बाद जनता को साफ पता लग गया है कि केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन का पैसा अन्य राज्यों में अपने राजनीतिक विकास पर खर्चा है.