भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से मानहानि के एक केस में माफी मांग ली है. कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने उनपर केस किया था और अब दोनों ने आपस में मामला सुलझा लिया है.
कपिल मिश्रा द्वारा माफी मांगने के बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन ने मानहानि के मुकदमे को वापस ले लिया है. दोनों में आपसी समझौते के बाद अदालत ने इस केस को खत्म कर दिया.
इस केस को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा गया है कि सत्य की जीत होती है. कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन से बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है. इससे ये साबित होता है कि ये सब आरोप राजनीति से प्रेरित थे.
Truth prevails!
Kapil Mishra tenders unconditional apology to Hon'ble Cabinet Minister Shri @SatyendarJain for levelling false charges of corruption against him.
Admits directing baseless and politically motivated charges against the AAP leader. pic.twitter.com/USQUklVfnQ
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2020
दरअसल, कपिल मिश्रा ने जब आम आदमी पार्टी छोड़ी थी तब उन्होंने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी है.
जिसके बाद मई 2017 में सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया था. अब करीब साढ़े तीन साल के बाद कपिल मिश्रा ने इस केस में बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है.
इस मामले में सत्येंद्र जैन ने ट्वीट करके कहा, 'सत्यमेव जयते ! कपिल मिश्रा ने मुझ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर माफ़ी मांगी है और ये भी माना है कि सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित थे.'
बता दें कि AAP से बगावत करने के बाद कपिल मिश्रा ने शुरुआत में पार्टी के कल्चर पर कई सवाल खड़े किए थे और लगातार अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पर हमला किया था. हालांकि, कुछ वक्त के बाद कपिल मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.