पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने ही नेताओं के बीच घिरने लगे हैं. वहीं, बीजेपी ने भी उनपर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि झूठ की बिसात पर राजनीति करने वालों का यही हश्र होता है. विजेंदर गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अब दिल्ली और पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए. गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल कई बार झूठ की राजनीति के उदाहरण पेश कर चुके हैं.
विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता शून्य हो चुकी है और अब उनकी बातों पर किसी को यकीन नहीं होता. केजरीवाल ने एक आंदोलन की हत्या की है.
बता दें, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की माफी पर कहा था की उनपर चल रहे मानहानि के कई मामलों के कारण उनका काफी वक्त कोर्ट कचहरी में निकल जाता है. इसलिए माफीनामा कर के सीएम का वक़्त बचेगा, जिससे जनता के मुद्दों के लिए ज्यादा वक्त निकल सकेगा. आम आदमी पार्टी के इस बयान पर विजेंदर गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के पास अपने आरोपों को लोअर कोर्ट में साबित करने के लिए भी आधार नहीं है और इसलिए इतनी जल्दी उन्होंने घुटने टेक दिए. ये सिर्फ जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है.
बीजेपी अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी केजरीवाल के माफीनामे पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मुझे याद है कि केजरीवाल ने वीडियो बनाया था लोगों को कॉल गए थे कि मैं इतनी तारीख को मजीठिया को जेल में बंद कर दूंगा. हम तब भी कहते थे कि अरविंद केजरीवाल झूठा है. आज वही बात केजरीवाल खुद बोल रहे हैं कि हां मैं झूठा था.
सिरसा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग ऐसे सीएम पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. सिरसा ने भगवंत मान के इस्तीफे पर कहा कि ये इस्तीफा प्री प्लांड है. सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में सब प्लानिंग पहले की होती है कि किसको क्या कहना है.