scorecardresearch
 

आएंगे भगवान राम, रामलीला के लिए हुआ भूमि-पूजन

दिल्ली की तीन बड़ी रामलीलाओं का रविवार को भूमि पूजन हुआ, रामलीला मैदान में ‘श्रीराम लीला कमेटी’, परेड ग्राउंड में ‘श्री धार्मिक लीला कमेटी’ और लाल किला मैदान में ‘लव-कुश लीला कमेटी’ ने भूमि पूजन किया.

Advertisement
X
रामलीला का फाइल फोटो
रामलीला का फाइल फोटो

दिल्ली की तीन बड़ी रामलीलाओं का रविवार को भूमि पूजन हुआ, रामलीला मैदान में ‘श्रीराम लीला कमेटी’, परेड ग्राउंड में ‘श्री धार्मिक लीला कमेटी’ और लाल किला मैदान में ‘लव-कुश लीला कमेटी’ ने भूमि पूजन किया.

इस बार विधान सभा और लोकसभा चुनाव होने हैं तो जाहिर है, रामलीलाओं के द्वारा राजनीति भी खूब चमकेगी और इसकी शुरुआत हो भी गयी है. रविवार को दिल्ली के परेड ग्राउंड में धार्मिक रामलीला कमेटी का भूमि पूजन बड़े ही पारंपरिक तरीके से किया गया. इसमें देश के कई बड़े नेता पंहुचे और उन्होंने अपने-अपने तरीके से अपनी राजनीति भी चमकाई. बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, एम.एस. बिट्टा और कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी यहां पंहुचे.

रामलीला का आयोजन वैसे तो आस्था, विश्वास और सदभाव की भावना के साथ दिल्ली में किया जाता है. लेकिन यही रामलीला राजनीति का अखाडा भी बन जाती है. रामलीला के भूमि पूजन से लेकर रावण दहन तक रामलीला में राजनीति अपने चरम पर होती है. छोटे नेताओं से लेकर बड़े राष्ट्रीय स्तर तक के नेता यहां अपनी राजनीति को चमकाने में लगे रहते हैं. रामलीलाओं का मंचन पांच अक्टूबर से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement