चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप अगर आपको दिल्ली जू जाने से रोक रही है तो जू प्रशासन ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. पिछले पांच महीने से बंद पड़ी बैट्री गाड़ियों की सेवाएं जू के भीतर फिर से शुरू कर दी गई हैं.
दिल्ली जू में बंद पड़ी बैट्री गाड़ियां अब आपको एक बार फिर सैलानियों को जू की सैर कराती नजर आएंगी. पिछले पांच महीनों से इनकी सेवाएं बंद थी, लेकिन अब इनका नया टेंडर निकाल कर इन्हें फिर से शुरू किया गया है. इन गाड़ियों की मदद से आप पूरे जू की सैर महज एक घंटे में कर सकते हैं.
इन बैट्री गाड़ियों के जू के अंदर दोबारा चलने से जू आने वाले सैलानी भी काफी खुश है. अब उन्हें तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच पैदल चलकर पसीना बहाकर घूमने से निजत मिल गयी है. 10 से 15 हजार लोग रोजाना जू घूमने के लिये आते हैं, जू प्रशाशन को उम्मीद है की इन कारों से लोगों का सफर तो आसन होगा ही साथ ही सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा.