चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप अगर आपको दिल्ली जू जाने से रोक रही है तो जू प्रशासन ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. पिछले पांच महीने से बंद पड़ी बैट्री गाड़ियों की सेवाएं जू के भीतर फिर से शुरू कर दी गई है. यानी इन गाड़ियों में बैठकर आप बड़े ही आराम, बिना पसीना बहाए जू की सैर कर सकते हैं.