मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास की जानकारी दुनिया के सामने रखेंगे. इसके लिए अरविंद केजरीवाल 9-12 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित हो रहे सी 40 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे.
शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री दुनिया को प्रभावित करने वाले जलवायु संकट पर विचार-विमर्श करने के लिए न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, लॉस एंजिल्स और बर्लिन जैसे शहरों के नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास की विस्तृत जानकारी देंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े महानगरों में से एक होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया गया है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास पर जानकारी देंगे. सरकार के दावे में जनरेटर सेट का चलन दिल्ली में लगभग बंद हुआ है. दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण में भारी कमी आई. मुख्यमंत्री के प्रयास के कारण 95 फीसद इंडस्ट्री के सीएनजी में सिफ्ट होने से औद्योगिक प्रदूषण में गिरावट आई है. साथ ही दो थर्मल पावर प्लांट को बंद किए गए.
सरकार के प्रयास से निर्माण स्थलों से होने वाले प्रदूषण में कमी देखने को मिली और साथ ही दिल्ली में हरियाली का दायरा बढ़ा. सीएम केजरीवाल के वायु प्रदूषण के समाधान के रूप में ऑड ईवन योजना के बारे में बोलने की भी संभावना है. वायु प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने जनवरी, 2016 में ऑड इवन लागू किया था.
दिल्ली के अलावा, केवल पेरिस और कुछ अन्य शहरों ने इस तरह की योजना को अबतक लागू किया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री 'एशियन मेयर और सिटी लीडर्स कम कार्बन समावेशी विकास बैठक’ नामक शिखर सम्मेलन के दौरान एक कार्यक्रम में वक्ता भी हैं.