विधानसभा भंग करने और ताजा चुनाव कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक रैली करेगी. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'रैली का मुख्य फोकस इस बात पर होगा कि बीजेपी चुनावों से दूर क्यों भाग रही है? दिल्ली के लोगों को अपनी पसंद की सरकार चुनने के अधिकार से वंचित क्यों किया जा रहा है?' जंतर मंतर पर केजरीवाल अन्य पार्टी नेताओं के साथ रैली को संबोधित करेंगे.