scorecardresearch
 

'सरेआम गैंगवॉर... क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली', अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को 'क्राइम कैपिटल' बताया है और कहा है कि यह भारत की सबसे असुरक्षित राजधानी बन गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है जिसका असर दिल्लीवालों पर पड़ा है. केजरीवाल ने मौजूदा अपराध की स्थिति के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया, और कहा कि गैंगवॉर और महिलाओं पर हमले सामान्य हो गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों की सुरक्षा खतरे में है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल और सबसे असुरक्षित राजधानी बताया है. उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली को क्राइम कैपिटल कहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने में केंद्र सरकार फेल हो गई है, और इसकी जिम्मेदारी अमित शाह (गृह मंत्री) के हाथ में है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में हुई गोलीबारी की घटना को याद किया और कहा कि असल में यह दिल्ली वालों की सुरक्षा का सवाल है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां सरेआम गैंगवॉर हो रहे हैं. सालों से दिल्ली में कुछ नहीं हुआ लेकिन अब सालों बाद यहां गैंगवॉर हो रहा है. पूर्व सीएम ने एक पोस्टर भी जारी किया और बताया कि किस तरह दिल्ली में रेप-हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के घर से कुछ ही दूरी पर गैंगस्टर क्राइम की घटना भी सामने आई.

यह भी पढ़ें: 'खुलेआम घूम रहे हैं गैंगस्टर' दिल्ली के कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला

दिल्ली को AAP ने बताया क्राइम कैपिटल

आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी पोस्टर में दिल्ली को क्राइम कैपिटल के रूप में संबोधित किया गया है. अरविंद केजरीवाल और आप के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली में "गैंगस्टरों और माफियाओं के अपराधों" को लेकर गृह मंत्री शाह पर निशाना साधा और उनसे जवाब देने को कहा. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि कारोबारियों को एक्सटॉर्शन कॉल्स आ रहे हैं, महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदातें सामने आ रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड मामले में रेड करने गए थे अधिकारी

दिल्ली में हो रही हत्या-गैंगरेप!

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज लोग कह रहे हैं कि दिल्ली न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि सबसे असुरक्षित राजधानी है. उन्होंने कहा कि कोई दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहा है, कोई क्राइम कैपिटल बता रहा है और कोई कह रहा है कि दिल्ली सबसे असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि 2022 में दिल्ली में 501 मर्डर हुए, और पिछले तीन महीने में यमुना पार जितने गैंगवॉर हुए हैं उसमें 20 लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने दस साल पहले मुझे जिम्मेदारी दी थी, आपने (दिल्ली वालों ने) बिजली, पानी की व्यवस्था ठीक करने कहा और मैंने जिम्मेदारी निभाई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement