scorecardresearch
 

सिसोदिया बोले- AAP के काम से BJP परेशान, अब तक हर तिकड़म असफल

केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर ये बैठक बुलाई है. जिसमें चुनाव आयोग के फैसले पर रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया

बीस विधायकों पर चुनाव आयोग के फैसले से नाखुश आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ जहां पार्टी प्रवक्ता आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में नेताओं की बैठक बुलाई है.

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल से लगातार मीडिया में खबर है कि 20 विधायक अयोग्य हैं. बिना सबूतों के चुनाव आयोग ने ऐसा सुझाव कैसे दिया. विधायकों के पास बहुत से तर्क और सबूत हैं जो ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को खारिज करते हैं. यह सुझाव असंवैधानिक है, अलोकतांत्रिक है. सिसौदिया ने कहा कि हम राष्ट्रपति से समय मांग रहे हैं, विधायक उनसे मिलेंगे और अपने सबूत देंगे.

सिसौदिया ने सवाल किया कि हमें आखिर किस चीज का लाभ लिया गया? एक गाड़ी, बंगला या दफ़्तर नही लिया गया. सरकार अलग-अलग विभाग पर काम कर रही थी. मदद के लिए अपने पैसों से विधायक फील्ड में जाते थे. 3 साल पहले जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब बिजली के दाम कम किए थे, जबकि बीजेपी की सरकार दाम बढ़ा देती है. पानी के रेट कम किए गए हैं. मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाये गए. इन तमाम ईमानदारी से हो रहे काम से बीजेपी कांग्रेस की बेईमानी की दुकान बंद हो गई.

Advertisement

सिसौदिया ने कहा कि हमारे विधायकों पर फर्जी मामले दर्ज कराए गए. सीएम दफ़्तर में सीबीआई रेड कराई गई. 400 फ़ाइल की स्क्रूटनी कराई लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला. इन्हें परेशानी है कि सरकार चौथे गेयर में चली जाएगी. बीजेपी की स्कूल में सीसीटीवी और वाईफाई लगाने का काम चौथे गेयर में जाने से रोकने की कोशिश है. बीजेपी से ढंग की कोई पॉलिसी नहीं बनती है. सिसौदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली को चुनाव में धकेलना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर मीटिंग बुलाई है. शाम साढ़े 4 बजे से शुरू इस मीटिंग में चुनाव आयोग के फैसले पर रणनीति बनाई गई. केजरीवाल के घर आप नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. केजरीवाल के घर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आशीष खेतान, गोपाल राय, दीपक बाजपेयी, दिलीप पांडेय, पंकज गुप्ता, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत पहुंच चुके हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर इल्जाम लगाए. लखनऊ में संजय सिंह ने कहा कि आयोग ने जो फैसला किया है वो गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है और चुनाव आयोग ने कानून और नियमों को ताख पर रख फैसला दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है.

Advertisement

इसके बाद दिल्ली में गोपाल रोय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता, अरविंद केजरीवाल और विधायकों से बदला लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतना अंधेर अंग्रेजों के वक्त भी नहीं हुआ. गोपाल राय ने कहा कि अंग्रेजों के राज में भी जब भगत सिंह, राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई तो कम से कम जिसपर आरोप था उसे सुनने का नाटक किया जाता था. लेकिन मोदी राज में भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना पक्ष सुने फैसला दिया जा रहा है

हालांकि, शुक्रवार को आयोग का ये फैसला आने के बाद हाईकोर्ट से पार्टी को खाली हाथ लौटना पड़ा था. मगर, अब भी पार्टी नेताओं को इस मामले पर सोमवार को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई से राहत की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement