scorecardresearch
 

CM अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले की SIT जांच की मांग, दिल्ली HC पहुंची AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बुधवार को हमला हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब आम आदमी पार्टी इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने की मांग कर रही है. SIT जांच की गुहार लगाते हुए AAP ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. AAP ने कहा कि वह चाहती है कि मामले की स्वतंत्र जांच के लिए SIT गठित हो.

विधायक सौरभ भारद्वाज गए कोर्ट

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के सीएम आवास पर कथित हमले और तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली HC का रुख किया. उन्होंने अपनी याचिका में हमले और इसके अपराधियों के संबंध में एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समयबद्ध आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं व पुलिस पर आरोप

आप विधायक ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था. ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से इसे अंजाम दिया गया था. 

Advertisement
Advertisement