scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार 'हरिजन' शब्द की जगह करेगी डॉ. आंबेडकर का इस्तेमाल

 केजरीवाल सरकार कॉलोनियों और गलियों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाकर बाबासाहेब आंबेडकर करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधिसूचना जारी करने को लेकर बैठक
  • बदल जाएंगे कॉलोनियों और गलियों के नाम

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कॉलोनियों और गलियों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाकर उनकी जगह बाबासाहेब आंबेडकर का नाम रखने की तैयारी में है. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार की सभी सड़कों और कॉलोनियों का नाम 'हरिजन' से बदलकर डॉ. आंबेडकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पेश किया है. समाज कल्याण मंत्री ने इस संबंध में प्रोसेस में तेजी लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक की.

अधिसूचना जारी करने को लेकर बैठक
केजरीवाल सरकार द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस पर एक्शन लेने और अधिसूचना जारी करने को लेकर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा, हमने प्रस्ताव दिया है कि इन सभी कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों और सड़कों का नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा जाए.

तूल पकड़ रहा सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का मुद्दा
उधर, दिल्ली में सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार करने की साजिशरची जा रही है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि एक-एक करके गिरफ्तारी ना करें, इससे दिल्ली के विकास का काम प्रभावित होता है. सबसे अच्छा रहेगा दिल्ली के सभी मंत्रियों और विधायकों को एकसाथ अरेस्ट करके जांच करवा ली जाए.

Advertisement

मनोज तिवारी का तंज
इस मसले पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे सूत्र कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के CM बनना चाहते हैं, इसलिए पहले सिसोदिया फिर भगवंत मान का नाम लेंगे ताकि वो CM बन जाएं. इनके पाप का घड़ा भर चुका है. इसलिए वह दिल्ली छोड़कर के जाना चाहते हैं. तिवारी ने कहा, अगर सत्येंद्र जैन से विभाग लिए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद कुछ क्यों नहीं रखा सभी विभाग सिसोदिया साहब को क्यों दे दिए.

 

Advertisement
Advertisement