दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर ओपेन कैबिनेट का आयोजन किया है. सेंट्रल पार्क में सोमवार शाम 6 बजे सभा शुरू होगी. सरकार ने आम लोगों को भी इसमें हिस्सा लेने का न्योता दिया है.
लोग पर्ची में सवाल लिखकर कैबिनेट तक पहुंचा सकेंगे. कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में कैबिनेट बैठक के मद्देनजर 7 LED स्क्रीन लगी होंगी. जबकि 3 स्क्रीन पार्क के अंदर लगाए जाएंगी.
मीटिंग में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
-सरकार इस मीटिंग में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाएगी,
-उप राज्यपाल पद के अधिकारों को लेकर जारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना पर चर्चा होगी
-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार MHA के नोटिफिकेशन के खिलाफ रिजॉल्यूशन भी पास कर सकती है,
-इस मौके पर केजरीवाल कैबिनेट के सभी मंत्री पिछले 100 में अपने विभाग के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.
दिल्ली के मुद्दे पर बीजेपी दादागीरी कर रही है: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से खास मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी और कंग्रेस पर निशाना साधते हुए वादों से मुकरने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री हर्षवर्धन ने कई बार दिल्ली को पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाने की बात कही. पीएम मोदी ने भी कहा कि उनकी पार्टी मेनिफेस्टो में यह
मुद्दा है. लेकिन अब जब इस मुद्दे को उठाया जा रहा है तो वो दादागीरी दिखा रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी ने विधानसभा का इमरजेंसी सेशन भी बुलाया है. सिसोदिया ने कहा, ' अगर असेंबली इस बात पर राजी हो जाती है कि हमें केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ कोर्ट की ओर रुख करना चाहिए, तो हम जरूर जाएंगे.'
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी राय ले रही है. सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया-
After Sh Gopal
Subramaniam and Sh K K Venugopal, now Ms Indira Jaisingh also says that MHA
notification is illegal n unconstitutional
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)
May 24,
2015
दिल्ली पुलिस ने दी सशर्त मंजूरी
- मैदान की क्षमता से ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो,
- लॉ एंड ऑर्डर कायम रहे,
- ट्रैफिक समस्या ना पैदा हो इसका भी ध्यान रखा जाए
इससे पहले रविवार दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में होने वाली ओपन कैबिनेट के लिए उससे मंजूरी मांगी ही नहीं गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा, 'सेंट्रल पार्क में कल होने वाली ओपन कैबिनेट के लिए केजरीवाल सरकार ने पुलिस से इजाजत नहीं मांगी है. सरकार ने सिर्फ NDMC को चिट्ठी लिखी है.'
बीजेपी ने जारी किया 'आप का फरेब'
इससे पहले रविवार को बीजेपी ने आप का फरेब नाम से बुकलेट जारी किया और दिल्ली सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया. बीजेपी ने केजरीवाल पर 'मेरी मर्जी की सरकार' चलाने का भी आरोप लगाया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने 'आप' से जुड़े विवादों की लिस्ट भी गिनाई.