Dental Surgeon Cadre, Delhi Government: दिल्ली के डेंटिस्ट्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने डेंटल सर्जन्स के लिए कैडर के गठन को मंजूरी दे दी है. इस कैडर को मंजूरी मिलने से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में अस्थाई रूप से काम कर रहे दंत चिकित्सकों की पक्की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से क्या कहा गया?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि डेंटल सर्जन्स का कैडर, देश में अपनी तरह का पलहा ऐसा कैडर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए केजरीवाल सरकार ने डेंटल सर्जन सर्विस रूल्स के लिए कैडर के गठन को मंजूरी दी है.
नए डॉक्टरों की भर्ती में भी सुविधा होगी
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि इस कैडर के गठन से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अस्थायी तौर पर अपनी सेवा दे रहे डॉक्टरों को अब नियमित किया जाएगा. इस कैडर के कारण नए डॉक्टरों की भर्ती में भी सुविधा होगी.
कई सालों से कैडर के गठन की मांग कर रहे थे डेंटल सर्जन
डेंटल सर्जन कई सालों से ऐसे कैडर के गठन की मांग कर रहे थे. 1998 में दंत चिकित्सकों की अस्थायी रूप से नियुक्ति की गई थी. सर्जनों की भर्ती के करीब 23 वर्षों के बाद डेंटल कैडर नियमों को अधिसूचित किया गया है.
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के डॉक्टरों को राज्य सरकार की समस्याओं के बारे में "बहुत कम जानकारी" होती है. इस कैडर के गठन से इस गैप को भरा जा सकेगा. इसके अलावा, केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर तकनीकी नेतृत्व और प्रबंधन में सुधार होगा. कैडर में शामिल दंत चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे.