बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे को 'अनर्गल' करार दिया जिसमें केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को अच्छी प्रतिक्रिया ना मिलने की बात कही थी.
उपाध्याय ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया. दिल्ली के लोग सचिवालय के बाहर उनके जनता दरबार जैसे फ्लॉप शो से भली-भांति अवगत हैं. लेकिन जब बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने जन स्वच्छता अभियान शुरु किया है तो वो रातों-रात नतीजे चाहते हैं.'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि वह बार बार राजनीतिक व्यवस्था के सभी मानदंडों के प्रति अनादर व्यक्त करते हैं.
इस बीच दिल्ली बीजेपी ने स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में पार्टी सांसदों और मंडल प्रमुखों की कई बैठकें कीं. इन बैठकों को केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन, दिल्ली के प्रभारी प्रभात झा और सतीश उपाध्याय ने भी संबोधित किया.