scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल बोले- दिवाली से पहले होगी होम गार्डों की नियुक्तियां

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व होम गार्डों की मांगों को दिवाली से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होम गार्डों को दिया आश्वासन (फाइल फोटो-IANS)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होम गार्डों को दिया आश्वासन (फाइल फोटो-IANS)

  • दिवाली से पहले एक्स होम गार्ड की 5,700 भर्तियों का आश्वासन
  • केजरीवाल बोले- पहले 3 साल के अनुभव वाले गार्ड्स की भर्ती होगी

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व होम गार्डों की मांगों को दिवाली से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में एक्स 5500 होम गार्ड की भर्तियां होंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 3 साल के अनुभव वाले और फिर 2 साल के अनुभव वाले गार्ड्स भर्ती किए जाएंगे. इसके लिए 60 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. केजरीवाल ने आश्वासन दिया है कि दिवाली के पहले होम गार्ड्स की ज्वॉइनिंग कराई जाएगी. ये नियुक्तियां मार्शल के रूप में होंगी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्व होमगार्डों को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि बसों में जब आपकी नियुक्ति होगी तो बसों में आप पूरी मुस्तैदी के साथ महिलाओं की रक्षा करने के लिए कार्य करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 5500 मार्शल के लिए भर्तियां शुरू हो रही हैं और इन 5500 पोस्ट पर पूर्व होमगार्डों को रखा जाएगा. पहले उनसे शुरुआत करेंगे, जिन्होंने कभी भी तीन साल से ज्यादा की नौकरी की है. हमारा अपना अनुमान है, कि ऐसे लोग काफी कम होंगे. उसके बाद उनकी भर्ती की जाएगी, जो दो साल से अधिक सेवा में रहे हैं.

ऐसे पूर्व होमगार्ड कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली सरकार विज्ञापन जारी कर मार्शल के लिए आवेदन मांगेगी. गृह मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पांच हजार पूर्व होमगार्ड ऐसे हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला गया था. इस तरह उन सभी पांच हजार होमगार्ड को नौकरी मिल जाएगी. पूर्व होमगार्ड को सिर्फ अनुभव प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र देना होगा. फिर फिजिकल होगा और नियुक्ति हो जाएगी.

मार्निंग शिफ्ट में भी नियुक्त होंगे मार्शल

अभी डीटीसी की केवल ईवनिंग शिफ्ट में ही मार्शल होते हैं. अब बसों में मॉर्निंग शिफ्ट में भी मार्शल तैनात करने का फैसला लिया गया है. डीटीसी की बसों में दोनों शिफ्ट के साथ-साथ क्लस्टर स्कीम के तहत चलने वाली बसों में भी अब मार्शल नियुक्त किए जाएंगे. उनको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. डीटीसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह स्टैंडर्ड ऑपरेटरिंग प्रसीजर (एसओपी) बनाए.

Advertisement

अतिरिक्त मार्शल के लिए विकल्प तलाश रही सरकार

अभी डीटीसी के पास 154 होम गार्ड सहित कुल 3256 मार्शल हैं. वर्तमान में 8750 और मार्शलों की भर्ती होनी है. अभी सरकार 57 सौ भर्ती करने जा रही है. अन्य तीन हजार मार्शल नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार विकल्प तलाश रही है.

Advertisement
Advertisement