आम आदमी की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास की बात भूल गई है, ये गुंडागर्दी के दम पर भारत माता की जय बुलवाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कामकाज से छात्र, और किसान ही नहीं देश के चीफ जस्टिस भी दुखी हैं. ये सरकार चुनाव से पहले किए गए वादों को भुला चुकी है.
'हम रोज पढ़ते हैं अपना घोषणा पत्र'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दुनिया आम आदमी पार्टी की सरकार के काम काज की सराहना कर रहा है. और केंद्र हमारी राह में रोड़ने अटकाने का प्रयास कर रहा है लेकिन फिर भी हम आगे बढ़ रहे हैं और दिल्ली की जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं. हम रोज अपना चुनावी घोषणा पत्र पढ़ते हैं और उस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को शायद ही याद हो कि उन्होंने वादे क्या किए हैं.'
'सस्ती बिजली, मुफ्त पानी का वादा पूरा'
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को सस्ती बिजली देने का वादा किया था और उसे पूरा भी किया. राजधानी में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विरोधी कोसते थे कि मुफ्त में पानी बांटकर AAP जलबोर्ड को कर्ज में डुबोएगी लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में जलबोर्ड को 176 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
नई कार्यकारिणी का गठन
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. इसमें 25 सदस्यों को चुना गया है, जिसमें से सात महिलाएं हैं.
ये हैं नए सदस्य- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, यामिनी ग्रोवर, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान, मीरा सान्याल, राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कनु भाई कलसारिया, अशीष तलवार, संधू सिंह, दिनेश वाघेला, राखी बिड़ला. भावना गौर, इमरान हुसैन, अमानतुल्ला खान, हरजोत बैंस, बलजिंदर कौर.
Today, AAP National Council elected the following members as members of National Executive of the party. pic.twitter.com/3COcTwuJeF
— Aam Aadmi Party- AAP (@AamAadmiParty) April 27, 2016