पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट को मीडिया के साथ साझा करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 25 अगस्त तक जवाब देने का आदेश दिया.
पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि हाल ही में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. उससे जुड़ी जानकारियां पुलिसकर्मी मीडिया से साझा ना करें और साथ ही चार्जशीट दाखिल होने से पहले जिन अधिकारियों ने मीडिया के साथ चार्जशीट से जुड़ी जानकारी लीक की, उनके खिलाफ जांच कराई जाए.
मामले में आरोपी विधायकों की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि दिल्ली पुलिस मीडिया में गलत जानकारी शेयर कर रही है, जिससे उन्हें रोका जाए. आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई गई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों की छवि को खराब करने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी ऐसा कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों का आरोप है कि सोमवार को चार्जशीट फाइल करने से पहले ही मामले से जुड़े 2 डीसीपी ने मीडिया पत्रकारों के साथ वॉट्सएप ग्रुप पर यह खबर शेयर कर दी थी. इसके अलावा जो खबर पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई वह भी भ्रामक और गलत थी.
दाखिल अर्जी में शिकायत की गई कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान तक नहीं लिया और उससे पहले ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चार्जशीट से जुड़ी हुई संवेदनशील जानकारी मीडिया को लीक करनी शुरू कर दी थी.
पटियाला हाउस कोर्ट में आप के नेताओं की तरफ से लगाई गई अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज काफी नाराज दिखे और उन्होंने अधिकारियों के बजाए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि इस पूरे मामले में पुलिस विभाग अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर अपनी सफाई में क्या कहना चाहता है.
25 अगस्त को ही अब इस मामले में कोर्ट को चार्जशीट पर भी संज्ञान लेना है. लिहाजा अब इस पूरे मामले की सुनवाई पर आम आदमी पार्टी के नेताओं, दिल्ली पुलिस और मीडिया की नजर रहेगी.
दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है. इनके अलावा 11 विधायकों को भी मारपीट करने का आरोपी बनाया गया है. कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई.