गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है. 28 नवंबर को अनमोल के वकील ने अदालत में एक एप्लिकेशन दायर कर दावा किया था कि उनके मुवक्किल की जान को बड़ा खतरा है. इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी अदालत में स्वीकार किया कि अनमोल की सुरक्षा को लेकर 'ठोस इनपुट' मिले हैं और उसकी जान को वास्तविक खतरा है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला पाकिस्तानी गैंगस्टर शाहज़ाद भट्टी की धमकियों से जुड़ा है. अनमोल ने कोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर आए वीडियो के ज़रिए भट्टी ने उसे और उसके परिवार को खुलेआम हत्या की धमकी दी है. अर्जी में कहा गया कि यह पहली बार नहीं है. मार्च 2025 में भी जालंधर में एक यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमला इसी गैंगस्टर की वीडियो धमकियों के बाद हुआ था, जिसकी ज़िम्मेदारी भी उसी ने ली थी. इसलिए मौजूदा खतरा 'मज़ाक नहीं, बल्कि बेहद वास्तविक और गंभीर' है.
बुलेटप्रूफ गाड़ी में ले जाने की मांग
वर्तमान में अनमोल NIA की कस्टडी में है. उसने अदालत से मांग की है कि जब भी उसे पेशी के लिए ले जाया जाए, उसे बुलेटप्रूफ वाहन में लाया जाए, बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाए और सुरक्षा का पूर्ण आकलन कराया जाए. इसके साथ ही उसके वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी इस खतरे को लेकर लिखित शिकायत दी है.
परिवार भी डर के साए में
अदालत को अनमोल की ओर से यह भी बताया गया कि न सिर्फ उसकी जान खतरे में है बल्कि उसके परिवार और केस को संभाल रहे वकीलों को भी लगातार डर और तनाव का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते खतरे को देखते हुए अदालत ने इस आवेदन पर गंभीरता से विचार किया और उसी वजह से अनमोल को कुछ समय के लिए NIA कार्यालय में सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया गया.