दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों की इच्छा के मुताबिक एक और फैसला लेते हुए डुप्लेक्स घर लेने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने आज सुबह साफ कर दिया कि वह भगवान दास रोड पर बना डुप्लेक्स घर नहीं लेंगे.
सरकारी घर लेने के फैसले पर शुक्रवार से केजरीवाल की तीखी आलोचना हो रही थी. विपक्ष की ओर से भी करारे प्रहार के अलावा सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल के खिलाफ माहौल बन रहा था.
Many ordinary supporters were hurt by houses identified for me by delhi govt. As i have always said, i am noone. I am for their service...
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2014
केजरीवाल ने बताया, 'मेरे पास शुक्रवार से कई चाहने वालों, दोस्तों, समर्थकों और आम लोगों के फोन आए, जो चाहते थे कि मैं सरकारी बंगला न लूं. उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैंने यह फैसला लिया है कि मैं यह घर छोड़ रहा हूं. मैंने इससे भी छोटे घर ढूंढने के लिए कहा है. तब तक मैं गाजियाबाद के अपने घर से यही यहां आया करूंगा.'
But friends, controversy arnd govt transport used by ministers is not rt. Ministers hv to use govt transprt for their work.......
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2014
केजरीवाल ने ट्विटर पर भी भगवानदास रोड स्थित वह घर न लेने का ऐलान किया है. लेकिन उन्होंने यह भी लिखा है कि वह चाहते हैं कि उनका दफ्तर और घर एक-दूसरे से सटे हों, ताकि उनके लिए काम करना आसान हो. गौरतलब है कि इस डुप्लेक्स फ्लैट में कुल 10 कमरे हैं. पांच कमरों में केजरीवाल खुद रहने वाले थे और बाकी पांच कमरों में सीएम दफ्तर बनाया जाना था.