सोने की कीमतों में लगातार गिरावट से इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर आभूषणों की बिक्री में 40 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है. अक्षय तृतीया पर दिल्ली में सोने की जमकर खरीदारी हुई. कीमतों में कमी और डिस्काउंट स्कीम ने लोगों को लुभाया.
मनुभाई ज्वेलर्स के निदेशक समीर सागर ने कहा, 'सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट से इस बार हमें उपभोक्ताओं से काफी सकारात्मक रख की उम्मीद है. कीमतों में कमी और साथ में त्योहारी मूड से यह खर्च करने का एक अच्छा अवसर है. पिछले साल की तुलना में अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.' श्री गणेश ज्वेलरी हाउस के प्रमुख (रिटेल) राहुल सिंह ने कहा कि इस बार हम पिछले साल की तुलना में अक्षय तृतीया पर बिक्री में 40 फीसद वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं में इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. गैर.हिंदू भी सर्राफा कारोबारियों की पेशकश और छूट का लाभ उठाकर सोना खरीदते हैं.
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन हरीश सोनी ने कहा कि कुल मिलाकर इस बार अक्षय तृतीया पर आभूषणों और सर्राफा की बिक्री में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी आने की उम्मीद है. सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय दृष्टि से देखा जाए तो दक्षिण भारत में बिक्री सबसे ज्यादा रहेगी. गीतांजलि समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट से सामान्य तौर पर आभूषणों और सिक्कों की बिक्री बढ़ती है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब सोना 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था उस समय मांग में कमी आई थी. वहीं हाल में सोने के भाव गिरकर 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आने के बाद देश भर के ज्वेलरी स्टोर्स में उपभोक्ताओं की आवाजाही बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि यदि सोने की कीमतें पिछले साल की तुलना में कमजोर रहती हैं, जैसी कि बाजार उम्मीद कर रहा है तो मांग अच्छी रहेगी. यदि इसमें और गिरावट आती है तो अक्षय तृतीया पर मांग 30 प्रतिशत बढ़ जाएगी.
कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष पुनीत कपूर ने कहा कि इस मौसम में कोटक महिंद्रा बैंक 175 किलोग्राम सोने के सिक्कों और छड़ों की बिक्री की उम्मीद कर रहा है. पिछले साल अक्षय तृतीया पर 135 किलोग्राम की बिक्री के मुकाबले यह 30 प्रतिशत अधिक है. रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक (ब्रोकिंग एवं डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार) विक्रांत गुगनानी ने कहा कि पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने के दाम और बिक्री दोनों उंचाई पर थी. इस साल कीमतों में गिरावट से सोने के सिक्कों की बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ेगा. इस साल हमें बिक्री में 30 फीसद वृद्धि की उम्मीद है.