scorecardresearch
 

दलित समाज भी संदीप कुमार के विरोध में उतरा

विरोधी पार्टियों के बाद अब दलित समाज में राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी का साथ छूटने के बाद, अब दलित समाज भी संदीप कुमार के विरोध में खड़ा हो गया हैं. शनिवार की सुबह दलित समुदाय से जुड़े दल, पूर्व मंत्री संदीप कुमार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.

Advertisement
X
संदीप कुमार का विरोध
संदीप कुमार का विरोध

आम आदमी पार्टी का साथ छूटने के बाद, अब दलित समाज भी संदीप कुमार के विरोध में खड़ा हो गया हैं. शनिवार की सुबह दलित समुदाय से जुड़े दल, पूर्व मंत्री संदीप कुमार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.

दलित समाज में तेज राजनीति
हाथों में पोस्टर और बैनर लिए महिलाएं और पुरुष अपना विरोध दर्ज कराने संदीप कुमार के राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 4 पर पहुंचे. दलित नेता प्रभुदयाल का कहना है कि, 'आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने गांधी जी के परिवार पर आरोप लगा दिए, जिसे हम सही नहीं मानते. दलित समाज मांग करती है कि, आशुतोष और संदीप कुमार को पार्टी से निकाला जाए.'

संदीप कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आम आदमी की तरह संदीप कुमार को सजा मिले. ऐसे काम के लिए अरविंद केजरीवाल के मुंह पर कालिख पोतनी चाहिए. दलित समाज के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वो ऐसे मंत्री का चयन दिल्ली सरकार में करते हैं, जो अश्लील हरकत करता है. पूरी दिल्ली की जनता शर्मशार है और संदीप कुमार ने जो दलितों का नाम मिट्टी में मिलाया है, उसके बाद पूरा समाज उनका बहिष्कार करता है. प्रदर्शनकारियों ने संदीप कुमार के गिरफ्तारी की मांग भी की है.

Advertisement
Advertisement