राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराधों के कारण पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की कुर्सी अब खतरे में पड़ गई है. दिल्ली पुलिस की लगातार नाकामियों के चलते नीरज कुमार पर कार्रवाई हो सकती है.
सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस की लगातार नाकामियों की वजह से सरकार बेहद नाराज़ है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. खुद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की तरफ से संकेत मिल रहे हैं.
शनिवार को शिंदे ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. शिंदे ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर उचित कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि उन्हें पीड़ित बच्ची के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची की हालत पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उसके स्वास्थ्य का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.