दिल्ली के जनकपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंखा रोड पर बीती रात करीब 3:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
'पहले साइकिल सवार को मारी टक्कर'
शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये हादसा एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार के कारण हुआ, जिसे 19 वर्षीय एक युवक चला रहा था. कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बनी एक झुग्गी से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने 19 वर्षीय कार चालक को पकड़ लिया है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.