scorecardresearch
 

सीलिंग पर खुली बहस के लिए AAP ट्रेड विंग ने दी मनोज तिवारी को चुनौती

दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग ने मनोज तिवारी को खुली बहस की चुनौती दी है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

देश की राजधानी में सीलिंग का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ चुका है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी द्वारा एक डेरी के सील तोड़े जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अब आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने मनोज तिवारी को खुली चुनौती देते हुए सीलिंग के मुद्दे पर बहस के लिए आमंत्रित किया है.

'आप' ट्रेड विंग ने इस संदर्भ में पत्र लिखते हुए मनोज तिवारी को बहस के लिए समय व स्थान बताने के लिए पूछा है. आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश के संयोजक बृजेश गोयल का कहना है कि अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जिस तरह से एक डेयरी की सील तोड़ी, वह मात्र एक स्टंटबाजी के सिवाए कुछ नहीं था. लेकिन उनकी इस स्टंटबाजी से दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मुसीबत से निजात नहीं मिल रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग का कहना है कि सीलिंग के मुद्दे पर खुली बहस की जरूरत इसलिए है ताकि जनता के सामने यह साफ हो सकें कि आखिर सीलिंग के लिए कौन जिम्मेदार है और सीलिंग की समस्या का समाधान किसके पास है.

AAP ट्रेड विंग के मनोज तिवारी से 4 सवाल...

1- पिछले 10 महीनों से दिल्ली में सीलिंग चल रही है. हजारों दुकानें व फैक्ट्रियां सील हो चुकी हैं. जब सीलिंग की जा रही थी, तब आप कहां थे? क्यों खामोश रहे?

2- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद होने की हैसियत से आपने  इतने ज्वलंत मुद्दे को संसद सत्र में क्यों नहीं उठाया? एमसीडी में बीजेपी और केंद्र सरकार में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद  भी अध्यादेश लाकर व्यापारियों को राहत क्यों नहीं दिलाई गई?

3- सीलिंग अब भी जारी है, सीलिंग रोकने के लिए व सील हो चुकी दुकानों व फैक्ट्रियों को डीसील करने के लिए आपकी सरकार और पार्टी का क्या प्लान है ?

4- जैसे आपने एक डेयरी की सील तोड़ी है वैसे ही क्या आप बाकी  अन्य सील दुकानों की सील भी तोड़ेंगे ?

Advertisement
Advertisement