दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारी वर्ग ने भी नाराजगी जताई है. आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर किराया ना बढ़ाने की गुजारिश की है. इस पत्र में आप ट्रेड विंग ने आपत्ति जताते हुए लिखा है कि किराया बढ़ने से खासतौर पर व्यापारी अपने निजी वाहनों का ज्यादा उपयोग करेंगे. इससे ना केवल सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ेगा, बल्कि प्रदूषण और पार्किंग की समस्या भी बढ़ जाएगी.
आप ट्रेड विंग के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में रोजाना लगभग 5 लाख व्यापारी सफर करते हैं और साथ ही उनके यहां काम करने वाले 2 से 3 लाख कर्मचारी भी रोजाना मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं. 5 महीने पहले ही 8 मई 2017 को मेट्रो का किराया 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया गया था. अब अगर 10 अक्टूबर से मेट्रो का किराया फिर से बढ़ाया गया तो लोग मेट्रो को छोड़कर अपने निजी वाहनों का उपयोग करना शुरू कर देंगे.
दिल्ली के प्रमुख बाजारों कश्मीरी गेट, मोरी गेट, चांदनी चौक, भागीरथ प्लेस, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस आदि बाजारों में मेट्रो कनेक्टिविटी सुगम होने के कारण यहां के अधिकांश कारोबारी मेट्रो ट्रेन में आना जाना पसंद करते हैं.
बहुत सारे दुकानदार ऐसे हैं, जिनके एक ही परिवार के 2-3 लोग रोजाना दुकान आते जाते हैं. अगर एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 40 रुपये हुआ तो 3 लोगों का आने जाने का किराया 240 रुपये हो जायेगा. ऐसे में वह निजी वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. ऐसे में आप ट्रेड विंग ने केन्द्र सरकार के सामने मेट्रो किराये में बढ़ोतरी के फैसले पर रोक लगाकर, इसकी दोबारा समीक्षा करने की मांग रखी है.