राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली नगर निगम संशोधन बिल 2022 (The Delhi Municipal Corporation (Amendment) Bill, 2022) पेश किया. इसके बाद इस बिल पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार को हिंदुस्तान की सबसे बुद्धिहीन सरकार बता दिया.
आपको बता दें कि बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी तीनों नगर निगमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है. संजय सिंह ने अमित शाह के इस बयान का भी जवाब दिया.
'इन्होंने एमसीडी को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया'
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने एमसीडी बिल पर चर्चा करते हुए कहा 'यह सरकार यह कहना चाहती है कि यह हिंदुस्तान की सबसे बुद्धिहीन सरकार है. सात सालों तक यह सत्ता में रहे, तब इन्हें एमसीडी के एकीकरण का ज्ञान नहीं आया. 15 साल बीजेपी एमसीडी में रही, तब इन्हें एमसीडी के एकीकरण का ज्ञान नहीं आया. इन्होंने एमसीडी को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया, तब एकीकरण का ज्ञान नहीं आया.'
'इन्होंने चिट्ठी भेजकर EC की निष्पक्षता खत्म करने का काम किया'
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, '9 मर्च को जब चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, उससे ठीक पहले इनके सपने में आया कि एमसीडी का एकीकरण करना है. इन्होंने चिट्ठी भेजकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता को खत्म करने का काम किया है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने चुनाव आयोग को चुनाव की तारीखों के ऐलान से रोका है.'
'यह बिल केजरीवाल फोबिया का बिल है'
संजय सिंह ने कहा, 'यह बिल एमसीडी के एकीकरण का बिल नहीं है, यह बिल केजरीवाल फोबिया का बिल है. अरविंद केजरीवाल से इनको डर लगता है. आपकी हिम्मत नहीं है चुनाव लड़ने की. 56 इंच का सीना लेकर प्रधानमंत्री चुनाव छोड़कर भाग गए, केजरीवाल को रोकने के लिए इन्हें MCD चलानी है. रात को इन्हें केजरीवाल के सपने आते हैं.'
'सौतेली मां' पर दिया जवाब
सौतेली मां वाले बयान का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि सौतेली मां वाला व्यवहार कौन कर रहा है मैं बताता हूं. उन्होंने कहा कि 2014-15 में दिल्ली को मिला 325 करोड़, 2015-16 में मिला 325 करोड़, 2016-17 में मिला 325 करोड़, 2017-18 में मिला 325 करोड़, 2018-19 में मिला 325 करोड़, 2019-20 में मिला 325 करोड़. जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लाखों करोड़ों रुपए का टैक्स दिल्ली की जनता देती है और मात्र 325 करोड़ रुपए आप हर साल देते हैं. जबकि हमने MCD के जरिए इन्हें 2016-17 में 2700 करोड़ दिया, 2017-18 में हमने इन्हें 3240 करोड़ दिया, 2018-19 में 3444 करोड़ दिया, 2019-20 में हमने इन्हें 4,756 करोड़ दिया और इस बार इन्हें 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा दिया.
आखिर में संजय सिंह ने कहा 'यह बिल आपकी कायरता की कहानी लिखेगा, यह बिल आपके भगोड़ेपन की कहानी लिखेगा. यह बिल आपके संविधान को कुचलने की कहानी लिखेगा, यह बिल आपके चुनाव आयोग को समाप्त करने की कहानी लिखेगा.'