आम आदमी पार्टी के अंदर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी की 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को परिषद से हटाया जा सकता है. बताया जाता है कि दोनों के नाम का प्रस्ताव खुद अरविंद केजरीवाल करने वाले हैं, जबकि वोटिंग के बाद इस पर फैसला किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजवारील बैठक की अध्यक्षता नहीं करते हुए अध्यक्ष पद के लिए कुमार विश्वास के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. जबकि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय परिषद से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
गौरतलब है कि इस बैठक में दिल्ली के कई विधायक शामिल होंगे, लेकिन इसमें से बैठक के दौरान वोटिंग का अधिकार सिर्फ 6 विधायकों के ही पास है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाने के लिए साजिश रचने के आरोपों के बीच योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को 4 मार्च को पार्टी के PAC से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.