दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जिस तरह गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर धक्का-मुक्की हुई, उसको आम आदमी पार्टी के नेताओं ने
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल जब पंजाब की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, तब उन्हें बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं. क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी? सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में धक्कामुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही. चैनलों के कैमरे पहले से बुलाए गए थे. जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था.
क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और CM office द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 8, 2016
AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिह ने कहा, 'मोदी जी की पुलिस ने पहले बीजेपी को बताया कि सुरक्षा नहीं दी जाएगी. फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया. क्या सीएम के खिलाफ कोई बड़ी साजिश चल रही है?'
Delhi CM Arvind Kejriwal's security breached at New Delhi station by women BJP workers as delhi police refused security cover to CM.
— आशुतोष (@ashu3page) September 8, 2016
उप मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकश ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल पर कुछ लोगों ने नई दिल्ली स्टेशन पर हमला किया, जो उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक है. दिल्ली पुलिस के इस पर जरूर जवाब देना चाहिए.'
Shameful that deliberate attempt to manhandle @ArvindKejriwal being shown as protest by a few channels to save Delhi Police
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) September 8, 2016