आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के कौशांबी रहने के लिए लौटने की संभावना है. दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी स्थित फ्लैट से तिलक लेन स्थित सरकारी आवास आए थे.
केजरीवाल की पुराने फ्लैट में वापसी की जानकारी सूत्रों ने दी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के हनुमान रोड स्थित अपने कार्यालय को बरकरार रखेंगे. इस जगह को अस्थायी निवास के साथ साथ दफ्तर बनाया जा सकता है.
'आप' से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'केजरीवाल के इस महीने के अंत तक तिलक रोड आवास खाली किए जाने के संभावना है और वह कौशांबी जाएंगे.' दिलचस्प है कि पार्टी का पंजीकृत कार्यालय भी उनका कौशांबी स्थित आवास है. पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' ने अपनी अधिकतर रणनीतियां वहीं बनाई थीं.
केजरीवाल उस मकान में जाएंगे जो उनकी पत्नी और आईआरएस अफसर सुनीता को गाजियाबाद के कौशांबी में मिला था. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से पहले 'आप' नेता अपने दो बच्चों, पत्नी और पैरेंट्स के साथ कौशांबी के गिरनार अपार्टमेंट में रहते थे.