scorecardresearch
 

दिल्ली: एलजी के साथ मीटिंग से पहले सीएम आवास पहुंचे सत्येंद्र जैन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बुधवार की सुबह मिलने पहुंचे. मुलाक़ात की वजह एलजी दफ़्तर में डेंगू और चिकनगुनिया पर होनी वाली बड़ी बैठक है. अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन 12 बजे एलजी के दफ़्तर पहुंचेंगे.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल
सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बुधवार की सुबह मिलने पहुंचे. मुलाक़ात की वजह एलजी दफ़्तर में डेंगू और चिकनगुनिया पर होनी वाली बड़ी बैठक है. अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन 12 बजे एलजी के दफ़्तर पहुंचेंगे.

एलजी दफ़्तर में बैठक से पहले सत्येन्द्र जैन, सीएम केजरीवाल को डेंगू और चिकनगुनिया के मौजूदा हालात के बारे में बताने के लिए पहुंचे हैं, इस दौरान वो बीमारियों से रोकथाम के लिए भविष्य की तैयारियों पर जानकारी देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच झगड़े या तनाव की वजह से डेंगू और चिकनगुनिया पर बड़ी बैठक नहीं हो पाई है.

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ये पहली बार है जब एलजी नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बड़ी बैठक होगी और दोनों आधिकारिक तौर पर आमने सामने होंगे. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाने के बाद, एलजी को डेंगू और चिकनगुनिया पर बैठक बुलाने को कहा था.

Advertisement

एलजी दफ़्तर में होने वाली इस बैठक में सीएम अरविन्द केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री , तीनों नगर निगमों के कमिश्नर, एनडीएमसी चेयरमैन, दिल्ली कैंट बोर्ड और रेलवे के अधिकारी हिस्सा लेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई करते हुए पूछा था कि, 'क्या हम ये बयान दर्ज कर लें कि दिल्ली की स्थिति सुधारने के लिए आप कुछ नहीं कर सकते?'

Advertisement
Advertisement