आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि 'आप वॉलंटियर्स आवाज मंच' (अवाम) के कार्यकर्ताओं ने उसके पटेल नगर दफ्तर पर हमला किया. अवाम पार्टी से ही अलग हुआ एक समूह है.
पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने दावा किया कि अवाम के करीब 60 कार्यकर्ता शाम के समय पटेल नगर दफ्तर में घुस आए. वे पार्टी में मौजूदा संकट के खिलाफ प्रदर्शन करने के बहाने घुसे थे. AAP के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कैंडल लाइट मार्च निकालने का बहाना बनाकर अवाम कार्यकर्ताओं ने हमले से पहले एकजुट AAP की वकालत की. वाजपेयी ने कहा कि इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के अंदर सीधे तौर पर दो गुट नजर आने लगे हैं. पहले अरविंद केजरीवाल गुट के नेताओं ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके जवाब में दोनों ने कार्यकर्ताओं के नाम एक आठ पन्नों की चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में योगेंद्र और प्रशांत ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने सांप्रदायिक पोस्टर लगाने वाले को उम्मीदवार बनाया और लोकसभा की हार के बाद केजरीवाल कांग्रेस के साथ सरकार बनाना चाहते थे.