दिल्ली में नगर निगम चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान नामांकन के आखिरी दिन कर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को निशाना साधने के मौका दे दिया है. 'आप' प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया कि दोनों ही दलों ने कार्यकर्ताओं को निराश करते हुए टिकट बेचने का काम किया है.
सोमवार की दोपहर सीएम हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के संगठन अंदरूनी तौर पर कितने खोखले हो चुके हैं, उसका जीता-जागता सुबूत यह है कि दिल्ली नगर-निगम चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन भी भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम तक तय नहीं कर पाई. नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले भी ये दोनों पार्टियां प्रत्याशियों के नामों पर चिंतन कर रही थीं और यही इनके राजनीतिक दिवालिए का सबसे बड़ा सबूत है.'
BJP- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी निराशा
आम आदमी पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों का ऐलान करने के लिए जानी जाती है. इसी मौके का फायदा उठाते हुए दिलीप पाण्डेय ने एक के बाद एक आरोप मढ़ते हुए कहा, 'चाहे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो या फिर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हो, दोनों ही पार्टियों के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में गहरी निराशा का माहौल है क्योंकि बीजेपी-कांग्रेस ने चुनावी टिकटों की खुली बोली लगाकर उन्हें बेचा है. पिछले 20 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टियों ने नगर-निगम के माध्यम से दिल्ली की जनता को लूटा है और दिल्ली नगर-निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा और दिल्ली को कचरे का डब्बा बना दिया है.'
चुनाव प्रचार में AAP आगे
शीला सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता एके वालिया के इस्तीफे की पेशकश के सवाल पर पाण्डेय ने दावा किया कि बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े नेता अंदरूनी तौर पर आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं, हालांकि वो उन नेताओं का नाम नहीं बता पाए. फिलहाल नामांकन खत्म हो चुका है और प्रचार के मामले में आम आदमी पार्टी फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी से आगे बढ़ती नजर आ रही है.