scorecardresearch
 

शराब ठेकों के खिलाफ सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन, लोगों ने लगाई हथकड़ी

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर आम आदमी सेना के दो कार्यकर्ताओं ने खुद को हथकड़ी से बांध लिया है. इनका कहना है कि दिल्ली को केजरी सरकार ने शराब की बेड़ियों में जकड़ दिया है, इसलिए वे सिसोदिया जी के घर के बाहर बेड़ी में जकड़ कर विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
आम आदमी सेना के कार्यकर्ता
आम आदमी सेना के कार्यकर्ता

विरोध करने के कई तरीके होते हैं, कोई भूख हड़ताल पर बैठता है, तो कोई सड़क पर उतरता है. लेकिन राजधानी दिल्ली में आम आदमी सेना के कार्यकर्ता खुद को हथकड़ी लगाकर शराब के ठेकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसलिए खुद को लगाई हथकड़ी

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर आम आदमी सेना के दो कार्यकर्ताओं ने खुद को हथकड़ी से बांध लिया है. इनका कहना है कि दिल्ली को केजरी सरकार ने शराब की बेड़ियों में जकड़ दिया है, इसलिए वे सिसोदिया जी के घर के बाहर बेड़ी में जकड़ कर विरोध कर रहे हैं.

शराब के ठेके बंद कराने की मांग

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के 55 दिनों बाद भी स्कूलों के आसपास शराब के ठेकों को बंद नहीं कराया गया है. दरअसल लोगों की मांग है कि स्कूलों के पास 100 मीटर के दायरे में चल रहे सभी शराब के ठेकों का बंद कराया जाए.

Advertisement

आनन-फानन में मौके पर दिल्ली सरकार की कई सारी गाड़ियां पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने कटर से इन हथकड़ी को काटा.

कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि जल्द ही दिल्ली सरकार स्कूलों के 100 मीटर दायरे में चल रहे शराब के ठेकों पर कार्रवाई करेगी, मगर अब तक किसी भी ठेके पर कार्रवाई नहीं हुई. ज्ञात हो कि दिल्ली में कुल 1700 से ज्यादा शराब के ठेके हैं, जिनमें से 27 ठेके स्कूलों के सौ मीटर के दायरे में चल रहे हैं.

स्कूल में की गई थी छात्र की हत्या

बीते आठ सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की स्कूल परिसर में ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी और स्कूल बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Advertisement
Advertisement