scorecardresearch
 

AAP विधायक प्रमिला टोकस के पति सरकारी कर्मी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच में शामिल होने के लिए पुलिस ने धीरज को नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने उन पर प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रमिला को भी नोटिस भेजा गया है. अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति को दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने और उस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी के मुतबिक 15 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. शिकायत में आरोप था कि आरके पुरम के सेक्टर 12 में अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के दौरान आरके पुरम की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर कई महिलाओं ने उन्हें पीटा था.

प्राथमिकी के साथ दी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि विधायक ने हमले के लिए उकसाया था. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच में शामिल होने के लिए पुलिस ने धीरज को नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने उन पर प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रमिला को भी नोटिस भेजा गया है. अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement