scorecardresearch
 

कपिल मिश्रा से जबरन अनशन तुड़वाने की तैयारी, घर के गेट किए बंद, बाहर पुलिस की तैनाती

पुलिस का कहना था कि अगर कपिल मिश्रा नहीं माने तो उन्हें जबरदस्ती अरुणा अली अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके लिए कपिल के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही, जबकि घर के गेट बंद करा कपिल अंदर चले गए.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा

आखिरी काफी उठापटक के बाद पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे पर आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा का शनिवार को मेडिकल टेस्ट हुआ. रिपोर्ट में कपिल का शुगर और ब्लड प्रेशर सामान्य रहा. हालांकि कपिल मिश्रा ने आप नेता सत्येंद्र सिंह के कथित डॉक्टरों से चेकअप कराने से इनकार कर दिया.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कपिल को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अल्टीमेटम दिया. पुलिस का कहना था कि अगर कपिल मिश्रा नहीं माने तो उन्हें जबरदस्ती अरुणा अली अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके लिए कपिल के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही, जबकि घर के गेट बंद करा कपिल अंदर चले गए.

RML के डॉक्टरों की टीम करेगी मेडिकल चेकअप
बता दें कि डीसीपी और पुलिस ने कपिल मिश्रा से मेडिकल चेकअप के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरएमएल अस्पताल से मेडिकल चेकअप के लिए कहा है. ऐसे में कपिल का मेडिकल चेकअप करने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) से डॉक्टरों की टीम उनके घर आई. आरएमएल अस्पताल केंद्र सरकार के अधीन आता है.

Advertisement

अरुणा आसफ अली अस्पताल के डॉक्टर बिजेंद्र ने कहा कि कपिल की मेडिकल हालत चिंताजनक है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है. उनका शुगर और ब्लड प्रेशर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है.

 

इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर अनशन तुड़वाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर सत्येंद्र जैन के अधीन काम कर रहे हैं. और गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. मैं ठीक हूं लेकिन डॉक्टर जबरन अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जोर दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह रविवार के खुलासे से पहले सत्याग्रह को खत्म कराने की साजिश है. पुलिस मुझे जबरन अस्पताल ले जाने की बात कह रही है. मुझे यह मंजूर नहीं है. इस मामले पर किसी दूसरे की राय लूंगा. उनका कहना है कि मेरा शुगर लेवल 87 है, लेकिन डॉक्टर इसे 58 बता रहे हैं.

मिश्रा ने कहा, 'रविवार के खुलासे से बचने के लिए झूठ फैलाने की तैयारी हो रही है. मैं सत्येंद्र जैन को रिपोर्ट करने वाले डॉक्टरों की रिपोर्ट मानने से इनकार करता हूं.'

दूसरे राउंड के खुलासे से पहले हनुमान की शरण में कपिल
रविवार 14 मई की सुबह 11 बजे बड़े खुलासे से पहले शनिवार की शाम कपिल अपनी पत्नी प्रीति और समर्थकों के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचे.

Advertisement

कपिल मिश्रा सिविल लाइन में मंत्री बनने के बाद मिले बंगले के आंगन में निलंबित होने के बाद से ही बिना अन्न खाए धरने पर बैठे हुए हैं। एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाने और एसीबी से लेकर सीबीआई में शिकायत लड़ने वाले मिश्रा इन दिनों अनशन के चौथे दिन में प्रवेश कर चुके हैं। शनिवार की शाम भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने पहुंचे कपिल ने बताया कि चार दिन अनशन के पूरे होने के बाद भी 5 बड़े नेताओं के विदेश जाने की जानकारी नहीं मिल रही है.

मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रविवार को नया खुलासा करने का दावा करते हुए कहा कि "इस लड़ाई को लड़ने के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आया हूँ. रविवार को कुछ पेपर डॉक्यूमेंट लोगों के सामने रखूंगा, इसलिए पहले बजरंग बली के पास आया हूँ. ताकि इतना बड़ा तथ्य जनता के सामने रखने से पहले बजरंग बली मुझे शक्ति दें. रविवार 11 बजे जो सच सामने आयेगा. उसके बाद अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर बैठने की नैतिक शक्ति खत्म हो जायेगी."

Advertisement
Advertisement