उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे दिल्लीवासियों का इंतजार रंग लाया और देर से ही सही, राजधानी में रिमझिम बूंदों की बारात आ ही गई. बरखा रानी झूम के बरसी और दिल्ली को मिली मौसम की सर्वाधिक बारिश.
यह बात और है कि जगह जगह पानी भर गया और यातायात जाम हो गया जिससे दफ्तर जाने वालों को खासी दिक्कत हुई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 54.5 मिमी बारिश दर्ज की गई और यह रिमझिम सुबह आठ बज कर तीस मिनट पर जारी रही. हालांकि कुछ इलाकों में बाद में भी पानी बरसता रहा.
जून के आखिर में शुरू हुए इस मानसून के दौरान यह शहर में हुई सर्वाधिक बारिश रही. सोमवार रात से बारिश होते रहने की वजह से राजधानी में कई जगहों पर पानी भर गया और यातायात जाम हो गया. आईटीओ, लक्ष्मीनगर, रिंग रोड, मथुरा रोड आदि में पानी भरने की वजह से यातायात की समस्या हुई.
लोगों को बारिश और यातायात जाम की वजह से खासी समस्या हुई. भीष्म पितामह मार्ग फ्लाइओवर के आखिर में और प्रगति विहार छात्रावास के समीप जलजमाव के कारण रिंग रोड पर यातायात बाधित हो गया.
राजधानी के भोगल, दिल्ली गेट, नजफगढ़, चावला बस स्टैंड, निजामुद्दीन खट्टा, आदर्शनगर, जहांगीर पुरी और कई अन्य इलाकों में भी जलजमाव की खबर है.