दिल्ली एयरपोर्ट पर हांगकांग से आ रहे एक 68 वर्षीय व्यक्ति को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गुरदीप सिंह नाम के इस व्यक्ति को 89 वर्षीय करनैल सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि गुरदीप सिंह पंजाब के मोगा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक गुरदीप 12 सितंबर को हांगकांग से भारत पहुंचा और आईजीआई एयरपोर्ट पर जब इमीग्रेशन वालों ने उसकी जांच की तो उसने अपना नाम करनैल सिंह बताया. साथ ही यह भी बताया कि वह मोगा का रहने वाला है. उसके पासपोर्ट में डेट ऑफ बर्थ 1930 पाई गई, लेकिन वह देखने में जवान लग रहा था.
जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह 1951 में पैदा हुआ था. फिलहाल उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है. गिरफ्तार गुरदीप ने हांगकांग में स्थाई निवास आई कार्ड पाने के लिए करनैल सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था.
आव्रजन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि गुरदीप सिंह उड़ान संख्या एसजी-32 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा. उसकी असली जन्मतिथि 16 मार्च 1951 निकली. फिलहाल पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इससे पहले वो कितनी बार इस तरह विदेश यात्रा कर चुका है.