आज भी आपको मंजिल तक पहुंचने में खासी मशक्कतर करनी पड़ सकती हैं. डीटीसी बसों के भरोसे हैं तो ये परेशान बढ़ेगी क्योंकि करीब साढे तीन सौ बसें इंजन जांच की वजह से मंगलवार को भी सड़कों पर नहीं उतरेंगी. आग के खतरे के बाद बसों की खास जांच हो रही है.
निजी कंपनियों से खरीदी गई बसों की जांच के लिए खास ड्राइव छेड़े जाने से ऐसा हुआ. मंगलवार को भी सैकड़ों बसों की जांच होगी और लोगों को दिक्कत हो सकती है. सरकार ने सड़कों पर न उतरने वाली करीब 900 बसों पर जुर्माना भी लगाया है.
सोमवार को भी बसों की जांच के लिए अशोक लीलैंड की 1100 बसों को सड़कों पर नहीं उतारा गया था. गौरतलब है कि बसों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की वजह से पिछले तीन दिनों से डीटीसी की टीम इन बसों की चेकिंग कर रही है. जाहिर है, इन बसों के बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.