scorecardresearch
 

दिल्ली में 5 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे सप्लाई

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में पुलिस ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कारोबारी अनस खान और ग्रोसरी स्टोर के हेल्पर सुधीर कुमार के रूप में हुई है. दोनों पर बरेली से हेरोइन दिल्ली-एनसीआर में तस्करी कर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने का आरोप है. NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
महिला के पास मिला 5 करोड़ का ड्रग्स. (Representational image)
महिला के पास मिला 5 करोड़ का ड्रग्स. (Representational image)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 साल के अनस खान और 27 साल के सुधीर कुमार उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों को 1 जुलाई को शास्त्री पार्क के ज़ीरो पुस्ता रोड स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास एक कार से पकड़ा गया, जब वो ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहे थे

अनस खान के पास से 527 ग्राम और सुधीर के पास से 526 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वो यूपी के बदायूं निवासी अवनीश नाम के व्यक्ति से हेरोइन मंगवाते थे. अवनीश के जरिये ही यह नशा दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था.

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनस खान यूकेलिप्टस उत्पादों का कारोबारी है, लेकिन हालिया आर्थिक तंगी के चलते वह इस गैरकानूनी धंधे में उतर गया. उसके खिलाफ पहले से एक शारीरिक हमले का मामला दर्ज है. वहीं, सुधीर कुमार एक किराना दुकान में हेल्पर का काम करता था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

Advertisement

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य आपूर्तिकर्ता अवनीश की तलाश शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement