दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 साल के अनस खान और 27 साल के सुधीर कुमार उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों को 1 जुलाई को शास्त्री पार्क के ज़ीरो पुस्ता रोड स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास एक कार से पकड़ा गया, जब वो ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहे थे
अनस खान के पास से 527 ग्राम और सुधीर के पास से 526 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वो यूपी के बदायूं निवासी अवनीश नाम के व्यक्ति से हेरोइन मंगवाते थे. अवनीश के जरिये ही यह नशा दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था.
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनस खान यूकेलिप्टस उत्पादों का कारोबारी है, लेकिन हालिया आर्थिक तंगी के चलते वह इस गैरकानूनी धंधे में उतर गया. उसके खिलाफ पहले से एक शारीरिक हमले का मामला दर्ज है. वहीं, सुधीर कुमार एक किराना दुकान में हेल्पर का काम करता था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य आपूर्तिकर्ता अवनीश की तलाश शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.