दिल्ली में रविवार को एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. मध्य दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में दोपहर 12.30 बजे हादसा हुआ. ध्वस्त इमारत के मलबे से दो पुरुषों के शव बरामद किए गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बचाव कार्य अभी जारी है. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.' मृतकों की उम्र 20 साल के आसपास है, जो भवन निर्माण में लगे मजदूर हो सकते हैं. उनकी पहचान अभी नहीं की जा सकी है.
अधिकारी ने बताया, 'हादसे में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई गई है. उन्हें सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर, हिंदू राव और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.'
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि खुदाई करने वाली तीन मशीनें घटनास्थल पर मलबे को हटाने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगाई गई हैं.