scorecardresearch
 

दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 की मौत, 11 जख्‍मी

दिल्ली में रविवार को एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
Delhi Map
Delhi Map

दिल्ली में रविवार को एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. मध्य दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में दोपहर 12.30 बजे हादसा हुआ. ध्वस्त इमारत के मलबे से दो पुरुषों के शव बरामद किए गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बचाव कार्य अभी जारी है. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.' मृतकों की उम्र 20 साल के आसपास है, जो भवन निर्माण में लगे मजदूर हो सकते हैं. उनकी पहचान अभी नहीं की जा सकी है.

अधिकारी ने बताया, 'हादसे में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई गई है. उन्हें सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर, हिंदू राव और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.'

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि खुदाई करने वाली तीन मशीनें घटनास्थल पर मलबे को हटाने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement