साल 1984 के दंगा पीड़ितों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सामने आ गए हैं. केजरीवाल ने दंगा पीड़ितों के समर्थन में आज एक दिन का उपवास रखा है. दंगा पीडि़तों के परिवार सज्जन कुमार को बरी किए जाने के विरोध में अनशन पर बैठे हैं.
केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और कुमार विश्वास भी जंतर-मंतर पर दंगा पीड़ितों के साथ एक दिन के अनशन पर बैठे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ गुरुवार को सिख समुदाय ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर जमकर हंगामा किया था.